Ramadan 2021: 12 या 13 अप्रैल 2021 कब से शुरू हो रहा रमजान का पाक महीना | Boldsky

2021-04-10 2

Ramadan is the ninth and holy month of the Islamic calendar. Muslims all over the world consider this month of fasting as the month of sacrifice. Ramadan begins after seeing the moon. Saudi Arabia and other Muslim countries announce the exact date of Ramadan only after seeing the moon. According to the sighting of the moon, the month of Ramadan is sometimes 29 or sometimes 30 days. Bahrain, Egypt, Kuwait, Oman, Qatar and the United Arab Emirates, all await Saudi Arabia's announcement. Qatar Calendar House (QCH) has announced that according to astronomers, the new moon of Ramadan will be seen on 12 April. On 13 April, it will be easily visible in other parts of the world. It is likely that the first Rosa of Ramadan will be held on April 13 after seeing the moon. Know Ramadan 2021 Date In India.

रमजान इस्लामी कैलेण्डर का नवां और पवित्र महीना होता है. दुनिया भर के मुसलमान रोजे के इस महीने को बलिदान का महीना मानते हैं. रमजान की शुरूआत चांद देखने के बाद होती है. सऊदी अरब और अन्य मुस्लिम देश चांद दिखने के बाद ही रमजान की सही तिथि की घोषणा करते हैं. चांद दिखने के हिसाब से रमजान का महीना कभी 29 तो कभी 30 दिन का होता है. बहरीन, मिस्र, कुवैत, ओमान, कतर और संयुक्त अरब अमीरात, ये सभी सऊदी अरब की घोषणा का इंतजार करते हैं. क़तर कैलेंडर हाउस (QCH) ने घोषणा की है कि खगोलविदों के अनुसार रमजान का नया चांद 12 अप्रैल को दिखाई देगा. 13 अप्रैल को ये दुनिया के अन्य हिस्सों मे आसानी से दिखाई देगा. संभावना है कि चांद दिखने के बाद रमजान का पहला रोजा 13 अप्रैल को रखा जाएगा. 12 या 13 अप्रैल 2021 कब से शुरू हो रहा रमजान का पाक महीना ?

#Ramadan2021 #Ramadan2021DateInIndia

Videos similaires